Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी जी ने हिमाचल की रैलियों में झूठ बोलाः अखिलेश यादव

योगी जी ने हिमाचल की रैलियों में झूठ बोलाः अखिलेश यादव
X

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा प्रदेश सरकार ने आलू किसान तबाह कर दिया है। योगी जी ने हिमाचल की रैलियों में झूठ बोला है। सैफई में उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से आए कार्यकर्ताओं से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की और उनकी फरियाद सुनीं। कुछ कार्यकर्ताओं ने फर्जी मुकदमा और पुलिस उत्पीड़न की बात कही। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार समाजवादियों का इम्तिहान ले रही है। कहा कि समाजवादी मुकदमों से नहीं डरते। अखिलेश यादव ने लायन सफारी में तेंदुए की मौत की जांच कराने का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि लायन सफारी में तेंदुए को रखने की परमिशन नहीं थी। फिर तेंदुआ क्यों रखा गया। सब नजर में है इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि समाजवादी किसी का व्यवहार बाकी नहीं रखते भाजपा सरकार को जितनी जांच करानी हो करा ले। जब सपा सरकार बनेगी तो हम जांच भी कराएंगे और कार्रवाई भी करेंगे।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कहा कि समाजवादी सरकार में उत्तर प्रदेश में सबसे बेहतरीन एक्सप्रेस वे और करीब 50 जिलों में सड़कें बनाने का काम किया है। केवल नेशनल हाईवे की हालत बहुत खराब है।

उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे की तारीफ भाजपा के विधायक तक करते हैं । लेकिन कुछ लोग जांच कराने की बात करते हैं अगर एक्सप्रेस वे खराब था तो जहाज कैसे उतर गए। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जिन्हें एक्सप्रेस वे खराब लगता है वह दूसरे रास्ते से चले।

फर्रुखाबाद के भारतीय जनता पार्टी के नेता संदेश राजपूत ने बुधवार को अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि लोगों को भारतीय जनता पार्टी से कुछ हासिल नहीं हो रहा है। इसलिए अब वह अपनी जगह दूसरी तरफ ढूंढने में लग गए हैं ।

Next Story
Share it