समाजवादियों का गढ़ है गोरखपुर : नरेश

गोरखपुर : सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि झूठ व लूट के साथ भाजपा अपनी तानाशाही व जनविरोधी नीतियों से आम जनता के दैनिक जीवन में हस्तक्षेप कर रही है। जनता को इस भयावह स्थिति से बचाने के लिए अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है। गोरखपुर समाजवादियों का गढ़ है, ऐसे में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटकर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को भारी अंतर से जीत दिलाएं।
निकाय चुनाव के दौरान गोरखपुर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के विकास कार्यो को जनता याद कर रही है। आज लड़ाई मोदी बनाम अखिलेश यादव और योगी बनाम नरेश उत्तम पटेल की हो गई है, जिसमें पूरा विश्वास है कि सपा ये लड़ाई जीतेगी।
महापौर प्रत्याशी राहुल गुप्ता समेत सभी नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों के साथ वार्डो में पार्षद प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट जाएं। इस दौरान महापौर प्रत्याशी राहुल गुप्ता, सन्तोष यादव सन्नी, जवाहर लाल मौर्या, जियाउल इस्लाम, राजमति निषाद, जगदीश यादव, फिरंगी प्रसाद, पन्नेलाल पहलवान, चन्द्रबली यादव, मोहसिन खान, अवधेश यादव, रजनीश यादव, विजय बहादुर यादव, कमलावती देवी, अमरेन्द्र निषाद, मनुरोजन यादव, सत्यनारायण गुप्ता, राजकुमारी देवी, संजय पहलवान, मिर्जा कदीर वेग, अशोक, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, राघवेंद्र तिवारी राजू, आदि मौजूद रहे।




