अब यूपी में लड़ाई मोदी बनाम अखिलेश की : नरेश उत्तम
BY Anonymous15 Nov 2017 11:46 AM GMT

X
Anonymous15 Nov 2017 11:46 AM GMT
गोरखपुर - समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि गोरखपुर समाजवादियों का गढ़ है। प्रदेश अध्यक्ष यहां समाजवादी पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में महापौर प्रत्याशी राहुल गुप्ता व नगर पंचायत अध्यक्ष के सभी प्रत्याशी व सभासद प्रत्याशियों को लोग भारी बहुत से जिताएंगे।
उन्होंने कहा कि आज लड़ाई मोदी बनाम अखिलेश यादव और योगी बनाम नरेश उत्तम पटेल है। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ व लूट के साथ-साथ अपनी तानाशाही व जनविरोधी नीतियों से आम जनता के दैनिक जीवन मे हस्तक्षेप कर रही है। देश व प्रदेश की जनता को इस भयावह स्थिति से बचाने के लिए अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने की आवश्यकता है। जनता अखिलेश यादव यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यो को याद कर रही है तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का मन बना चुकी है।
Next Story




