Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू, एक महीने में बरामद हुए ढाई हजार असलहे

अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू, एक महीने में बरामद हुए ढाई हजार असलहे
X
यूपी निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीते एक माह में चलाए गये अभियान के दौरान जहां 38 अवैध असलहा फैक्ट्रियां पकड़ी गईं वहीं करीब ढाई हजार अवैध असलहे बरामद हुए जबकि 2275 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आनंद कुमार ने कहा कि पिछले एक माह में अवैध असलहों, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही लाइसेंसी असलहे जमा कराने काम भी किया गया। उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर से अब तक अवैध असलहों के खिलाफ अभियान चलाकर 2244 मुकदमे दर्ज कर 2275 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
नेपाल और अन्य राज्यों की सीमाओं पर सघन चेकिंग हो रही है, अब तक मादक पदार्थों के साथ 662 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से सीपीआरसी की धाराओं में डेढ़ लाख से अधिक लोगों को पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के धंधे में लिप्त 8500 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 306218 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। इसका इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने में हो रहा था।
सोशल मीडिया पर निगरानी
चुनाव आचार संहिता के तहत सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। आपत्तिजनक पोस्ट दिखने पर उसे कार्रवाई के लिए संबंधित जिलों को भेजा जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अगर किसी व्यक्ति के पास से दो लाख से अधिक की धनराशि प्राप्त हो रही है और वह उससे संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाता है, तो आयकर विभाग को सूचना देकर उसे जब्त किया जाएगा। पिछले तीन दिनों में पीलीभीत से इस तरह के तीन मामले सामने आए हैं।
एडीजी ने बताया कि निकाय चुनाव में 83 ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल होगा। अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियो कैमरे भी निगरानी करेंगे। पुलिस 54 ड्रोन कैमरे किराए पर लेगी। कुल 11244 मतदान केंद्रों पर 36302 बूथ बनाए गए हैं। इसमें से 4462 बूथों को संवेदनशील और 3296 बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में 244 मुकदमे दर्ज हुए हैं जबकि 626 उड़नदस्ते प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रख रहे हैं।
मुख्यालय से मिली पर्याप्त फोर्स
उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए मुख्यालय स्तर से 24 जिलों को 75 कंपनी व दो प्लाटून पीएसी उपलब्ध कराई गई है। दूसरे चरण के लिए 25 जिलों को 91 कंपनी और तीसरे चरण के लिए 26 जिलों को 71 कंपनी पीएसी दी गई है। मतगणना के लिए 43 कंपनी व दो प्लाटून पीएसी दी गई है। इसके अलावा 78 हजार होमगार्ड भी जिलों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
शांति-व्यवस्था के लिए 40 कंपनी अर्धसैनिक बल
केंद्र की ओर से 20 नवंबर से पांच दिसंबर तक के लिए 40 कंपनी अर्धसैनिक बल उपलब्ध कराया गया है। इसका इस्तेमाल कानून-व्यवस्था और शांति-व्यवस्था के लिए होगा। अर्धसैनिक बलों को क्षेत्रीय चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में आनंद कुमार ने कहा कि निकाय चुनाव के मद्देनजर सभी का लाइसेंसी असलहा थाने में जमा कराना जरूरी नहीं है। जो लोग चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं या संभावना हो कि वह चुनाव को प्रभावित कर सकता है या फिर वह अपराध में लिप्त रहा हो उसका असलहा थाने में जमा कराना जरूरी है। अब तक दो लाख 26 हजार 86 असलहे जमा कराए गए हैं। तीन लाख 33 हजार असलहे जमा कराना अभी बाकी है।
बरामदगी
38 अवैध असलहा फैक्ट्री
2362 अवैध असलहे
3873 अवैध कारतूस
6411 बम, गोला-बारूद
306218 लीटर अवैध कच्ची शराब
अब तक हुई कार्रवाई
7691 गैरजमानती वारंट में गिरफ्तार
25 लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई
250 मुकदमे गैंगेस्टर एक्ट में दर्ज, 741 गिरफ्तार
3598 का गुंडा एक्ट में चालान, 272 गिरफ्तार
830 अपराधी जिलाबदर
7665 अपराधी चुनाव से पहले पकड़े गए
110 पुरस्कार घोषित अपराधी धरे गए
Next Story
Share it