Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ में बढ़ा प्रदूषण तो पूर्व सीएम ने मौजूदा सीएम पर साधा निशाना

लखनऊ में बढ़ा प्रदूषण तो पूर्व सीएम ने मौजूदा सीएम पर साधा निशाना
X
लखनऊ - राजधानी लखनऊ में मंगलवार का दिन पूरे देश में सबसे अधिक प्रदूषित रहा। प्रदूषण का आलम यह था कि यूपी की राजधानी ने देश की राजधानी दिल्ली समेत कई महानगरों को इस मामले में पछाड़ दिया। ऐसे में इस पर भी राजनीति शुरू हो चुकी है।
बुधवार को पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा, 'प्रदूषण नियंत्रण व पर्यावरण संरक्षण राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का विषय नहीं होना चाहिए।'
अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आज का किसान खुश ही नहीं है ऐसे में वो प्रदूषण के बारे में क्या सोचेगा। बकौल अखिलेश, 'जब सही शिक्षा और सीख के साथ किसानों के बीच समृद्धि-खुशहाली होगी तो वो पराली नहीं जलाएंगे।'
Next Story
Share it