Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश अब बंगाल में तैयार करेंगे सपा की जमीन

अखिलेश अब बंगाल में तैयार करेंगे सपा की जमीन
X

समाजवादी पार्टी अब पश्चिम बंगाल में अपनी जमीन तैयार करने में जुट गई है। इसकी शुरुआत कोलकाता के प्रसिद्ध महाजाति सदन से होगी। रवींद्र नाथ टेगौर ने इस एतिहासिक आडीटोरियम का शिलान्यास करते हुए इसे हाउस आफ नेशन बताया था।

सपा मुखिया अखिलेश यादव इसी जगह पर दो दिसंबर को पार्टी के पश्चिम बंगाल यूनिट के राज्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश से बाहर जमीन तलाशने में जुटी सपा की यह नई कवायद है। गुजरात, मध्यप्रदेश व हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उसकी निगाह पश्चिम बंगाल पर भी है।

सम्मेलन में अखिलेश यादव का मुख्य संबोधन होगा। पश्चिम बंगाल सपा के प्रमुख नेता व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा कहते हैं कि इसके जरिए पार्टी अपने संगठन को मजबूत करेगी और आगे विधानसभा चुनाव की तैयारी करेगी। असल में पश्चिम बंगाल की राजनीति में सपा तृणमूल कांग्रेस के नजदीक हैं। खुद कई मौकों पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी व सपा मुखिया एक दूसरे की तारीफ कर चुके हैं। प्रस्तावित मोर्चे में यह दोनों नेता पहले से ही साथ आने को तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक सपा के लिए तृणमूल कांग्रेस कुछ सीटें छोड़ सकती है।

Next Story
Share it