Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मिटेगा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नामोनिशान, प्रॉपर्टीज की नीलामी शुरू

मिटेगा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नामोनिशान, प्रॉपर्टीज की नीलामी शुरू
X
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मुंबई में स्थित घर और होटल की नीलामी शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील नीलामी की प्रक्रिया के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। दरअसल, दाऊद की भारत में मौजूद पांच प्रॉपर्टीज को नीलाम किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले राजस्व विभाग ने विज्ञापन जारी किया, जिसमें संपत्तियों की न्यूनतम कीमत भी बताई गई। जिन संपत्तियों की नीलामी की जाने वाली है उनमें से पांच संपत्तियां मुंबई में और एक औरंगाबाद में है।
इससे पहले हिंदू नेता स्वामी चक्रपाणि ने दावा किया था कि वे दाऊद का होटल तोड़कर वहां पब्लिक टॉयलेट बनवाएंगे। वहीं स्वामी चक्रपाणि का कहना है कि वह दाऊद के होटल रौनक अफरोज जिसे दिल्ली जायका भी कहा जाता है उसको खरीदकर वहां एक पब्लिक टॉयलेट बनवाएंगे।
बता दें कि इसी साल सितंबर महीने में दाऊद की ब्रिटेन में स्थित 42 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी। इन संपत्तियों में होटल और घर शामिल थे। उससे पहले साल 2015 में दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार स्थित होटल रोनक अफरोज की नीलामी हुई थी।
पत्रकार एस बालाकृष्णन ने इसके लिए सबसे ज्यादा चार करोड़ 28 लाख रुपये की बोली लगाई थी। उन्होंने 30 लाख रुपये जमा करने के बाद बोली लगाई थी। लेकिन, बाद में वे 3.98 करोड़ रुपये नहीं जुटा सके, जिससे नीलामी रद्द हो गई थी।
Next Story
Share it