Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > TET परीक्षा का पेपर आउट कराने वाले गिरोह का मुख्य सदस्य गणेश मौर्य,गिरफ्तार
TET परीक्षा का पेपर आउट कराने वाले गिरोह का मुख्य सदस्य गणेश मौर्य,गिरफ्तार
BY Anonymous13 Nov 2017 12:25 PM GMT
X
Anonymous13 Nov 2017 12:25 PM GMT
भदोही-TET सहित अन्य एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर आउट कराने वाले गिरोह का मुख्य सदस्य गणेश मौर्य, निवासी-मिर्जामुराद गिरफ्तार।
05 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 10 मोबाइल, 07 फर्जी नाम पत्ते का एक्टिवेटिड सिमकार्ड और 1,50,000/₹ बरामद ।नौकरी के नाम पर 4-5 लाख रुपए की ठगी करता है।डिवायस के माध्यम से प्रश्न पत्र आउट कर सॉल्वर के द्वारा तैयार होता था उत्तर। इस गोरख धंधे का नेटवर्क फैला है वाराणसी,इलाहाबाद, मिर्जापुर और भदोही में।
गिरोह के चार सदस्यों की इलाहाबाद में एसटीएफ 02 दिन पूर्व कर चुकी है गिरफ्तारी । मास्टरमाइंड आंख में धूल झोंककर मौके से हुआ था फरार।
आज पुलिस लाइन ज्ञानपर में पुलिस अधीक्षक, भदोही श्री सचिन्द्र पटेल ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।क्राइम ब्रांच के स्वाट प्रभारी उप निरीक्षक अजय सिंह और ऊँज प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार ।ऊंज थाना क्षेत्र के एनएच-2 से हुई गिरफ्तारी
Next Story