केन्द्रीय मंत्री के काफिले में चल रही कार डिवाइडर से टकराई
BY Anonymous13 Nov 2017 7:34 AM GMT

X
Anonymous13 Nov 2017 7:34 AM GMT
केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के काफिले में चल रही जिलाध्यक्ष की टवेरा कार सिगरा थाना क्षेत्र के फातमान रोड पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा टवेरा के टायर फटने से हुआ, जिससे कार अनियंत्रित हो गई। टवेरा में बैठे सिपाही प्रदीप सिंह, पार्टी पदाधिकारी राजकुमार वर्मा और आनंद सिंह घायल हो गए। घायलों को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने गाड़ी को क्रेन की सहायता से हटाया। इस दौरान लम्बा जाम भी लग गया लेकिन पुलिस ने कुछ देर में खुलवा दिया। घायलों को देखने मंत्री अनुप्रिया पटेल भी अस्पताल पहुंची।
Next Story