चौधरी राम मोहन लाल गहोई की स्मृति में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
BY Anonymous13 Nov 2017 2:52 AM GMT

X
Anonymous13 Nov 2017 2:52 AM GMT
कन्नौज के सपा नेता अंशुल गुप्ता द्वारा चौधरी राम मोहन लाल गहोई की स्मृति में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी श्रीमती रामदुलारी गहोई सरस्वती शिशु मंदिर तिर्वागंज मे आयोजित किया गया विधान परिषद सदस्य पुष्प राज जैन (पंम्पी जैन) एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोवर्धन लाल कनौजिया,अंशुल गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया शंकरा नेत्र चिकित्सालय कानपुर के चिकित्सक डा.शरद, डा.अविनाश, पारथो बनर्जी एवँ टीम के द्वारा 314 मरीजों की जांच एवं 110 मरीजों की भर्तीं कर ऑपरेशन के लिए कानपुर भेजे गये इस मौके पर रमेश चंद्र गुप्ता,उमेश चन्द्र गुप्ता, संन्जू गुप्ता, आसूँ गुप्ता,सागर सिंह यादव, संदीप भदौरिया, चरन सिंह ,दिनेश बाथम आदि लोग उपस्थित रहे।
Next Story




