Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कन्नौज में सपा नेता ने किया सुसाइड, पत्नी ने पार्टी नेताओं पर ही लगाए आरोप

कन्नौज में सपा नेता ने किया सुसाइड, पत्नी ने पार्टी नेताओं पर ही लगाए आरोप
X
कन्नौज. समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण यादव ने रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ही आत्महत्या के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
रास्ते में हुई मौत
मामला, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर का है। जहां, इस्माइलपुर गांव के रहने वाले समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण कुमार यादव की जहरीला पदार्थ खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद अरुण के परिजनों और साथियों ने उन्हें आनन-फानन में नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पार्टी वर्करों पर लगा आरोप
वहीं, अरुण की पत्नी पूजा यादव ने बताया कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान सपा के घोषित प्रत्याशी इन्द्र कुमार गुप्ता के कार्यालय में पहले की रंजिश को लेकर धीरज गुप्ता ने मारपीट की और पुलिस को सूचना देकर कोतवाली में अरुण को बंद करवा दिया।
'अरुण को मिलती थी धमकी'
पूजा यादव ने कहा, राजीव यादव और इंद्र कुमार गुप्ता ने ही अरुण को पुलिस से छुड़वाया। लेकिन, इस घटना के बाद से अरुण ने चुनाव में सहयोग न करने का फैसला किया। इसके बाद अरुण को फोन पर अज्ञात लोगों से धमकी मिलने लगी।
पुलिस पर भी लगे आरोप
वहीं, परिजनों ने पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगया है। कोतवाल महेंद्र पाल सिंह गौतम ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदद्मा दर्ज किया जा रहा है। मामले में नामदर्ज अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।
Next Story
Share it