Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > चित्रकूट उपचुनाव परिणाम पर अखिलेश का Tweet- बीजेपी की हार की हवा, गुजरात तक जाएगी
चित्रकूट उपचुनाव परिणाम पर अखिलेश का Tweet- बीजेपी की हार की हवा, गुजरात तक जाएगी
BY Anonymous12 Nov 2017 3:01 PM GMT

X
Anonymous12 Nov 2017 3:01 PM GMT
चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है.
अखिलेश के अनुसार इस उपचुनाव में बीजेपी की हार, हवा के रूख को बता रही है. नोटबंदी और जीएसटी का सारा सच अब जनता को समझ आने लगा है. ये परिणाम जनता के मन में बीजेपी के प्रति बढ़ते अविश्वास और विरोध का प्रतीक है. बीजेपी की हार की हवा, अब गुजरात तक भी जाएगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश के चित्रकूट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी ने जीत दर्ज की है. नीलांशु चतुर्वेदी ने बीजेपी उम्मीदवार शंकर दयाल त्रिपाठी को 14333 वोटों से हरा दिया. कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन से खाली हुई इस सीट पर जीत के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी, फिर भी नतीजा पार्टी के पक्ष में नहीं गया.
बीजेपी उम्मीदवार शंकर दयाल त्रिपाठी ने पहले राउंड में करीब 500 वोटों की बढ़त बनाई थी. इसके बाद हर राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा और अंत में 18 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
Next Story




