Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > दिल्ली से युवती को भगाकर लाने वाले संप्रदाय विशेष के तीन युवकों की सुहागनगरी में जमकर धुनाई
दिल्ली से युवती को भगाकर लाने वाले संप्रदाय विशेष के तीन युवकों की सुहागनगरी में जमकर धुनाई
BY Anonymous12 Nov 2017 11:02 AM GMT

X
Anonymous12 Nov 2017 11:02 AM GMT
फीरोजाबाद - दिल्ली से युवती को भगाकर लाने वाले संप्रदाय विशेष के तीन युवकों की सुहागनगरी में जमकर धुनाई की गई। तीना युवकों को क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। भीड़ ने इन तीनों को कई किलोमीटर तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस घटना पर हिंदू युवा वाहिनी ने आक्रोश जताया है। लड़की हिंदू जाति की है जबकि युवक समुदाय विशेष के हैं। इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस को सूचना भेज दी।
फीरोजाबाद में कल शाम करीब पांच बजे दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत सुहागनगर के हिमायूंपुर मंदिर के समीप एक युवती के साथ तीन युवक बातचीत कर रहे थे। जब आसपास के लोगों को पता चला समुदाय विशेष के युवक एक युवती को भगाकर यहां लाए हैं तो वहां आक्रोश भड़क गया। क्षेत्रीय लोगों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया। इसी के साथ ही उनकी पिटाई शुरू कर दी। हिमायूंपुर से सुहागनगर तिराहे तक पब्लिक ने तीनों युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
इसकी सूचना पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी आ गए। इन सभी ने युवती और तीनों युवकों को दक्षिण थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने युवकों के नाम दिल्ली के नागलोई निवासी मोहम्मद शमसाद व अयूब तथा बिहार के बख्तर निवासी मोहम्मद रौनक बताए हैं। नागलोई के मोहम्मद शमसाद की नजदीकियां दिल्ली के निहाल विहार निवासी युवती से हो गई थी। बीते दिनों शमसाद व युवती ने अपने घरों को छोड़ दिया। इसके बाद दोनों ने विवाह भी कर लिया था।
करीब एक हफ्ते पहले शमसाद अपने दोस्त अयूब व रौनक को लेकर फीरोजाबाद आ गया। यह सभी लोग यहां सुहागनगर कपड़ा मार्केट के समीप रहने लगे। बताते हैं कि दिल्ली के निहाल विहार थाने में युवती को भगाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज है। युवती का कहना है कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ आई है।
हिंदू युवा वाहिनी के भारत सिंह का कहना है कि युवती को समुदाय विशेष के लोग बहला-फुसलाकर यहां लाकर रह रहे थे, जिन्हें पब्लिक ने पकड़ा है। युवकों और युवती को थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। इंस्पेक्टर दक्षिण विनोद कुमार का कहना है कि दिल्ली में मुकदमा दर्ज है। संबंधित पुलिस को बुलाकर उनके सुपुर्द किए जाएंगे।
जिसने सुना, उसी ने गरम किए हाथ
क्षेत्रीय लोग हिमायूंपुर से पैदल-पैदल दिल्ली के युवकों को पकड़ कर थाने ले जा रहे थे। इस दौरान युवकों के समुदाय विशेष के होने का हल्ला मच गया। युवकों की पिटाई कर ले जाने के दौरान तमाम लोगों की भीड़ बढ़ती गई। जिसने सुना, उसी ने युवकों पर हाथ गरम किए।
Next Story