Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सोती रही पुलिस जागते रहे चोर

सोती रही पुलिस जागते रहे चोर
X
चोलापुर
ठंड का मौषम शुरू होते ही चोलापुर क्षेत्र में चोरियां अपने आगोश में शनिवार बीती रात्रि को चोरो ने जहाँ अल्लोपुर व भोहर के गनेशु व कमला का जहा दरवाजे पर बंधी बकरियों को खोल ले गए वही चमरहा बाजार स्थित नन्दलाल सेठ निवासी उदयपुर के सर्राफे की दुकान के सटर के ऊपरी हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दुकान में घुस लोहे की आलमारी तोड़ जेवरात ले उड़े सुबह नन्दलाल सेठ जब दुकान खोलने की नीयत से पहुँचे तो शटर को क्षतिग्रस्त देख 100 no डायल कर पुलिस को सूचना दिए
नन्दलाल सेठ से पूछने पर रोते हुए बताया कि कुछ ग्राहकों के जेवरात ठीक करने के लिए था और कुछ दुकानदारी के जेवरात थे लगभग ढाई लाख के सोने व चांदी के जेवरात चोर ले उड़े✍
रिपोर्ट-महेश पाण्डेय
Next Story
Share it