अखिलेश के विकास और BJP की झूठी बातों में तुलना करे फिर वोट दें: नरेश

कानपुर. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम शनिवार को जिले में प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान नरेश उत्तम बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से अपील कर रहां हूं कि बीजेपी की झूठी बातों और सपा सरकार में कराए गए विकास कार्यो में पहले तुलना करे, इसके बाद वोट दें। वहीं, कहा कि सपा अपने नीचे के कार्यक्रताओं की बदौलत ही लड़ेगी और जीतेगी। सपा का कार्यकर्ता ही सबसे बड़ा चेहरा है।
कानपुर के गुजैनी में अपने एक पार्षद के कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, "बीजेपी निकाय चुनाव में अपने सिम्बल पर लड़ाती थी। सपा अपने सिम्बल पर चुनाव नहीं लड़ती थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली बार अपनी अध्यक्षता में साइकिल चुनाव चिन्ह देकर सभी प्रत्याशियों को उतारा है। जनता से पूरी उम्मीद है कि वह सपा को मजबूत करेगी।"
उन्होंने कहा, "यूपी का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस चुनाव को अखिलेश यादव ने बहुत ही गंभीरता से लिया है। लोगों के सुझाव पर हमने यहां पर मेयर और पार्षद के उम्मीदवार बनाये है।
जहां तक नोट बंदी और जीएसटी का सवाल है, भारत के सभी अर्थशास्त्री का कहना है कि देश की अर्थ व्यवस्था ख़राब होती चली जा रही है। जीएसटी से दुकानदार और उपभोक्ता दोनों परेशान है। यह बस बड़े व्यापारियों को लाभान्वित करने के लिए किया गया है।




