Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

81 SP पदाधिकारियों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, नामांकन के बाद टिकट कटने से थे नाराज

81 SP पदाधिकारियों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, नामांकन के बाद टिकट कटने से थे नाराज
X

महोबा. जिले के छात्र सभा अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद अब खरेला क्षेत्र की 81 सपा पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है। ये सभी नामांकन के बाद घोषित प्रत्याशी का टिकट काटे जाने से नाराज हैं। वहीं, सपा के विरुद्ध निर्दलीय उतरकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहें हैं।

नामांकन कराया फिर काट दिया टिकट...

बुंदेलखंड के महोबा में जनपद में नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण में मतदान होना है। बता दें, नगर पालिका के दावेदार छात्रसभा के जिला अध्यक्ष संतोष साहू ने टिकट न मिलने से नाराज होकर अपने समर्थकों के साथ सपा से इस्तीफा देकर एआईएमआईएम से जुड़ गए थे।

वहीं, शनिवार को खरेला नगर पंचायत में हुई आपसी खींचातानी के चलते सपा की नगर इकाई ने अपना इस्तीफा दें दिया। दरअसल, खरेला नगर पंचायत से सपा हाईकमान ने राजेंद्र कुमार राठौर को अपना प्रत्याशी घोषित किया था।यहीं नहीं नामांकन के दौर में उसने सपा के सिम्बल के साथ नामांकन किया था। मगर अचानक उनका टिकट काटकर राजू मिश्रा की पत्नी गीतादेवी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। इस बात से नाराज खरेला नगर इकाई के राका मंसूरी ने अपने पदाधिकारियों के साथ सपा से ही त्यागपत्र दें दिया।

युवजन सभा,छात्र सभा,लोहिया वाहिनी की खरेला नगर इकाई के पदाधिकारियों ने भी अपने इस्तीफे दिए है। इस क्षेत्र से सपा के नामित 3 सभासदों और लोहिया वाहिनी के जिला सचिव राजेश राठौर ने भी सपा की सदयस्ता छोड़ दी है।

सपा नगर इकाई के अध्यक्ष राका मंसूरी ने कहा कि जिले के पदाधिकारियों ने नगर की सपा इकाई के साथ धोखा किया है। 9 नवंबर को घोषित उम्मीदवार का नामांकन कर दिया और अचानक अब टिकट काट देने से सपा की नगर इकाई के सम्मान को ठेस पहुंची है । अपने साथ हुए इस धोखे का बदला लिया जाएगा और अब इसी प्रत्याशी के साथ लगकर जीतकर दिखायेंगे।

Next Story
Share it