Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अनिल शर्मा ने सपा छोड़ी, मुलायम-अखिलेश के फोटो हटाए

अनिल शर्मा ने सपा छोड़ी, मुलायम-अखिलेश के फोटो हटाए
X
बरेली : नगर निकाय चुनाव के दौरान सपा को बड़ा झटका लगा है। मेयर का टिकट न मिलने से खफा डा. अनिल शर्मा ने पार्टी को अलविदा कह दिया। अनिल शर्मा ने पार्टी हाईकमान पर बार-बार उनकी अनदेखी कर टिकट काटने के आरोप लगाए। नाराज अनिल शर्मा ने मीडिया के सामने ही ऑफिस में लगे मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के फोटो भी हटवा दिए। अनिल शर्मा ने आगे की रणनीति के बारे में अभी पत्ते नहीं खोले हैं।
प्रेसवार्ता में अनिल शर्मा ने कहा कि मेरे साथ हर बार हाईकमान मजाक करता है। 2002 में मेरा टिकट काट दिया। पिछले मेयर के चुनाव में मुझे हाईकमान ने बैठा दिया। इतना ही नहीं एमएलसी का टिकट देकर ऐन वक्त पर सिंबल बदल दिया। मेरी जगह आजम खान के कहने पर घनश्याम लोधी को टिकट दे दिया। विधानसभा चुनाव में मुझे उम्मीदवार नहीं बनाया। इस बार मेयर का उम्मीदवार बनाने के लिए मेरे साथ बरेली के तमाम नेता गए थे। मगर जिला अध्यक्ष ने अपने स्वार्थ की वजह से मेरा विरोध किया। हाईकमान ने मेरे साथ बाकी नेताओं की अनदेखी कर तोमर को टिकट दे दिया। मैं अब और कुर्बानी नहीं दूंगा। अनिल शर्मा के निशाने पर जिला अध्यक्ष और महानगर संगठन रहा। कहा, नगर निकाय चुनाव में रुपये लेकर टिकट बेचे गए हैं। सबूत सामने हैं। ये शर्मनाक है। कई दावेदारों ने रुपये लेने वालों के खुलकर नाम लिए हैं। बोले, जहां सम्मान न हो वहां नहीं रहना चाहिए। अनिल शर्मा ने मीडिया के सामने सपा छोड़ने का ऐलान कर दिया। डा. अनिल शर्मा ने सपा के जिला और महानगर संगठन के पदाधिकारियों पर नगर निकाय चुनाव में रुपये लेकर टिकट देने के आरोप भी लगाए। उन्होंने सपा के एक जाति और एक धर्म की पार्टी भी बताया।
Next Story
Share it