सांसद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार -जेपी यादव
BY Anonymous11 Nov 2017 3:23 PM GMT

X
Anonymous11 Nov 2017 3:23 PM GMT
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री ललई यादव के भाई व हाईकोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता संजय यादव ने पुलिस पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस ने जिस मकान पर छापेमारी किया है। ऐसे में मेरे घर को निशाना बनाया है। यह सम्मानित अधिवक्ता की छवि धूमिल करने की एक साजिश है। मैं इस मामले को कोर्ट के संज्ञान ले जाऊंगा।
संजय ने पुलिस पर भेदभाव का भी आरोप लगाते हुए कहा कि सामान धारा के तहत प्रतापगढ़ के सांसद हरिबंश सिंह उनके पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह उनके दो भतीजो पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस उनको गिरफ्तार नही कर रही है। घटना की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में वारदात के समय की सच्ची कहानी दिख रहा कि किस तरह से सांसद और उनके साथियों ने ताडव मचाया था। इसके बाद भी पुलिस सांसद के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है। उल्टे मेरे घर पर दबिश दे रही है। यह कहा न्याय है। पुलिस भले ही सत्ता के इशारे पर एक तरफा कार्यवाही कर रही है। लेकिन अदालत और जनता की अदालत मुझे न्याय जरूर दिलायेगी।
खुटहन ब्लाक प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव बैठक के दरम्यान हुई मारपीट हवाई फायरिंग और अगजनी के घटनाओ के आरोपी हरिवंश सिंह समेत 20 लोगो पर दर्ज हुआ है। मुकदमा लेकिन सत्ता की वजह से कोई कार्यवाही नही हो रही उल्टा पुलिस ने ललई यादव की तलास में लाईनबाजार थाना क्षेत्र मियांपुर मोहल्ले में छापेमारी किया। सपा नेता के घर छापेमारी से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
Next Story




