Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > समाजवादी नेताओं ने गवर्नर से मिल कर विधायक ललई यादव पर दर्ज मुक़दमे वापस लेने की मांग की।-जेपी यादव
समाजवादी नेताओं ने गवर्नर से मिल कर विधायक ललई यादव पर दर्ज मुक़दमे वापस लेने की मांग की।-जेपी यादव
BY Anonymous11 Nov 2017 1:49 PM GMT

X
Anonymous11 Nov 2017 1:49 PM GMT
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज गवर्नर राम नाईक से मिल कर जौनपुर के खुटहन ब्लॉक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हुए बवाल में विधायक शैलेन्द्र यादव ललई पर दर्ज हुए सभी मुक़दमे तत्काल वापस लेने की मांग की है ।
सपा नेताओं ने गवर्नर को पूरे मामले की सी डी और एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि किस तरह जौनपुर पुलिस ने ललई यादव के साथ पक्षपात पूर्ण रवय्या अपनाया।और सांसद हरवंश सिंह और उनके पुत्र को खुले आम मनमानी करने की छूट दी गयी।
गवर्नर ने प्रतिनिधि मण्डल को न्यायोचित कार्यवाई का भरोसा दिया है ।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनधिमण्डल में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल नेता विरोधी दल विधान परिषद अहमद हसन, नेता विरोधी दल विधान सभा राम गोविन्द चौधरी एमएलसी उदयवीर सिंह, शामिल थे ।
Next Story




