पत्नी ने प्रेमी संग साजिश रचकर करा दी पति की हत्या

मुरादाबाद : रिपोर्ट वारिस बिलारी
बिलारी तहसील के थाना मैनाठेर के गांव महमूदपुर माफी निवासी सुखाराम पुत्र नत्थू सिंह ने अपने भाई नारायण सिंह की हत्या का आरोप उसकी पत्नी प्रेमवती उसके बहन के देवर प्रेमी राजकुमार निवासी असमोली के बटुआ सेंदरी इसके अलावा दो अज्ञात लोग होने की बात कही है पुलिस ने चार के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है प्रार्थी का कहना है कि नारायण सिंह की पत्नी प्रेमवती 6 नवंबर से गायब होने की बात कह रही थी जबकि उसी दिन मैंने अपनी आंखों से उसके प्रेमी राजकुमार बाद में दो लोगों को बैठे हुए देखा था प्रार्थी के कहने पर मैनाठेर पुलिस ने भाई की पत्नी प्रेमवती और उसके प्रेमी राजकुमार को गिरफ्तार कर सख्त होकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि 6 नवंबर की शाम को ही हम दोनों ने मिलकर गला घोंटकर मार दिया था फिर बोरे में मृतक नारायण सिंह के शव को रख कर ग गन के पुल के पास नाले में फेंक दिया था s h o मैनाठेर ध्रुव सिंह ने अभियुक्तों को साथ लेकर निशानदेही पर मृतक के शब को बरामद किया थाना मझोला क्षेत्र के होते मझोला पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी पूनम सिरोही , थाना मैनाठेर प्रभारी ध्रुव सिंह एवं मझोला पुलिस के अलावा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची