सपाइयों ने बाइकों से किये स्टंट, पुलिस ने की सख्ती
BY Anonymous11 Nov 2017 2:54 AM GMT

X
Anonymous11 Nov 2017 2:54 AM GMT
संभल : नामांकन के आखिरी दिन संभल नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की सपा उम्मीदवार नाजिया लुकमान नामांकन कराने के लिए रवाना हुईं तो समर्थक अति उत्साह में कार्यकर्ता आचार संहिता की मर्यादा भूल गये। बाइकों पर सवार युवकों ने एसडीएम कार्यालय के सामने ही स्टंट करने शुरु कर दिये। जब भीड़ नामांकन स्थल की तरफ बढ़ी तो पुलिस ने सख्ती करते हुए लोगों को रोका।
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आशिया लुकमान के समर्थक नामांकन जुलूस के साथ मियां सराय से मुरादाबाद रोड नये तहसील भवन के लिए रवाना हुए तो उम्मीदवार का टैंपो हाई करने के लिए जोरदार नारेबाजी शुरु कर दी। जैसे जैसे जुलूस आगे बढ़ता गया वैसे- वैसे सपा उम्मीदवार के समर्थकों का उत्साह भी बढ़ता गया। जुलूस जब चंदौसी चौराहा से मुरादाबाद रोड की तरफ बढ़ा तो जुलूस में शामिल कई सो बाइक सवार युवकों ने बाइकों से स्टंट के साथ नारेबाजी शुरु कर दी। एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर इन लोगों ने स्टंट किये और फिर नये तहसील भवन की तरफ बढ़ने लगे। भीड़ के नामांकन स्थल की तरफ बढ़ने की सूचना पर कोतवाल अनिल समानिया तुरंत मौके पर पहुंचे जबकि सीओ गमलेश्वर बिल्टोरिया भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और हंगामा व स्टंट कर रहे बाइक सवार युवकों को हड़काया। कोतवाल ने माइक से ऐलान करके सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। कहा कि नहीं माने तो आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर दिया जायेगा।
पूर्व पालिका अध्यक्ष हकीम कौसर अहमद को बुलाकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह प्रत्याशी के साथ आगे बढ़ने वाली भीड़ को राकें। इसके साथ ही लोगों से साफ कह दिया कि जहां तक पहुंच गये हैं वहां से आगे किसी को नहीं जाने दिया जायेगा। पुलिस सख्त मूड में आई तो बाइक सवारों ने स्टंट बंद किये और वापस लौटने को तैयार हुए। इस बीच भारी पुलिस पीएसी को नामांकन स्थल के बाहर तैनात कर श्रंखला बना दी गई ताकि कोई अंदर न जाने पाये। सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खां ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने ऐसा कुछ नहीं किया था। एक दो बाइकों के साईलेंसर टूटे हुए थे इसलिए उनकी आवाज से स्टंट का आभास हो रहा था।
Next Story




