Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रौशनी से जगमग होगा मडियाहूँ,विधायक ने कहा जल्द ही लगेगी स्ट्रीट लाईट -जेपी यादव

रौशनी से जगमग होगा मडियाहूँ,विधायक ने कहा जल्द ही लगेगी स्ट्रीट लाईट -जेपी यादव
X
मड़ियाहूं। क्षेत्रीय विधायक डॉ.लीना तिवारी ने अपने घोषणपत्र में कहा था कि रामपुर बाजार में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी। उन्होनें बताया की स्ट्रीट लाइट पास हो चुका है। जल्द ही कार्य शुरु हो जाएगा। सडकों सहित गलियों एवं मोहल्लों में लगाया जायेगा। कई स्थानों पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण नगरवासियों को अत्यंत असुविधा होती है। किंतु अब यहां लगभग सभी स्थानों पर सोडियम लैम्पों लगने से रोशनी उपलब्ध होगी जिससे नागरिकों को सुविधा होगी। लोगो ने कहा सराहनीय कार्य किया है। उम्मीद है आगे भी आमजन हेतु इसी प्रकार के जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से मंडियाहूँ का विकास होता रहेगा।
Next Story
Share it