Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गायत्री प्रसाद के खिलाफ लोकायुक्त की जांच शुरू

गायत्री प्रसाद के खिलाफ लोकायुक्त की जांच शुरू
X

अमेठी: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के विरुद्ध लोकायुक्त ने जांच के निर्देश दिए हैं। लोकायुक्त सचिव के पत्र पर नायब तहसीलदार ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में फैजाबाद जिले के बहबरपुर गांव निवासी रजनीश सिंह ने लोकायुक्त को शपथपत्र देकर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पूर्व खनिज मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने पद पर रहते हुए अपने पुत्र अनिल प्रजापति, अनुराग प्रजापति, भाई, बेटी, प}ी के साथ ही अपनी महिला मित्र, अपने चालक और लेखपाल अशोक तिवारी व देवतादीन सहित कई सहयोगियों के नाम पर पद का दुरुपयोग करते हुए भूमि की खरीदारी की है। यही नहीं मंत्री के परिजन कई कंपनियों में निदेशक भी हैं। उन सारी कंपनियों में पूर्व मंत्री के पैसे लगे हैं।

आरोप है कि महिला मित्र के नाम पर मंत्री ने जो भूमि खरीदी है, उनमें प्रजापति भवन का पता अंकित किया गया है। साथ ही महिला मित्र और उनके सहयोगियों के व्यवसाय में पूर्व मंत्री की अवैध कमाई को लगाया गया है। लोकायुक्त के सचिव आरएन पांडेय ने पूरे मामले की जांच कर जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। इस पर डीएम ने एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार ने बताया कि अभिलेखों को खंगाला जा रहा है। लेखपाल की ओर से बनाये गये भवन, होटल, कांप्लेक्स की फोटोग्राफ कराई गई है। पूर्व मंत्री के आवास और महिला मित्र परिजन, चालक व अन्य लोगों की संपत्तियों के अभिलेख इकट्ठा किए जा रहे हैं।

Next Story
Share it