अभी मैं सिर्फ विधायक, संगठन में जिम्मेदारी मिली तो निभाऊंगा : शिवपाल
BY Anonymous10 Nov 2017 4:58 PM GMT

X
Anonymous10 Nov 2017 4:58 PM GMT
कुशीनगर - यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने आए पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता शिवपाल सिंह यादव के सुर बदले हुए तो तेवर कुछ नरम दिखे। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं वर्तमान में एक विधायक मात्र हूं। अखिलेश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। संगठन ने मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी है। यदि राष्ट्रीय नेतृत्व मुझ पर कोई जिम्मेदारी सौंपता है तो उसे मैं पूरी निष्ठा और मनोयोग से निभाऊंगा। कहा कि सपा में ही हूं। अब राष्ट्रीय नेतृत्व समझे कि उसे, मुझसे क्या काम लेना है। मैं दायित्व निर्वहन के लिए समर्पित हूं।
शुक्रवार को वह कुशीनगर महोत्सव में शामिल होने के बाद बातचीत कर रहे थे। यादव रिश्तों की दुहाई और संगठन के प्रति वफादारी की बात करतेे दिखे। कहा कि मुलायम सिंह यादव मेरे बड़े भाई हैं और उनके प्रति मेरा अगाध सम्मान है। अखिलेश मेरा भतीजा है। परिवार में सबकुछ ठीक-ठाक है। कहीं कोई तनाव जैसी बात नहीं है।
निकाय चुनाव में पार्टी के रुख के सवाल पर कहा कि इसको लेकर पार्टी नेतृत्व काफी गंभीर है। इसमें मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें तो अभी चार वर्ष से अधिक का समय है। उसको भी नेतृत्व ही देखेगा। अभी तो लोकसभा का चुनाव सामने है। पार्टी को विधानसभा से पूर्व उसे ही देखना है।
Next Story




