भगोड़े नकली दरोगा पर घोषित होगा ईनाम
BY Anonymous10 Nov 2017 8:48 AM GMT

X
Anonymous10 Nov 2017 8:48 AM GMT
बरेली। यूपी से लेकर उत्तराखंड तक सोने, चांदी के जेवरों, कीमती सामान और रुपयों की ठगी करने वाले भगोड़े नकली दरोगा पर ईनाम घोषित करने की तैयारी है।
बहेड़ी के सर्राफ विष्णु गंगवार से लाखों की ठगी करने वाले फर्जी दरोगा की पहचान सीबीगंज के जौहरपुर गांव के विनोद शर्मा पुत्र पूर्णानंद शर्मा के रूप में की गई है। फर्जी दरोगा पर बरेली जिले में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सीसीटीवी में उसके साथ दूसरा जो दूसरा ठग कोई और नहीं उसका बेटा विवेक शर्मा है।दोनों ठगों की पहचान कृष्णा ज्वेलर्स बहेड़ी के सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुई है। फर्जी दरोगा विनोद शर्मा शातिर ठग है। उसने यूपी उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों में भी ठगी की कई वारदातें अंजाम दी हैं। काफी दिनों तक वह देहरादून जेल में बंद रहा है। सीबीगंज थाने में ही उस पर 1992 और 1999 में दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस कस्टडी से फरार हो चुके विनोद शर्मा के खिलाफ पुलिस ने दोनों राज्यों से क्राइम हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है।
आरोपी के खिलाफ ईनाम घोषित कराया जा रहा है। विनोद शर्मा के फोटो के साथ उससे संबंधित मुकदमों की डिटेल सभी थानों से मांगी गई है। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया दरोगा और उसके बेटे विवेक के खिलाफ जल्दी इनाम घोषित करवा कर गिरफ्तारी कराई जाएगी।
Next Story