Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मेरा पांच वर्ष का हर पल विकास और जनहित के लिए समर्पित रहा

मेरा पांच वर्ष का हर पल विकास और जनहित के लिए समर्पित रहा
X

सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार के पांच वर्ष का हर पल विकास और जनहित के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि केंद्र के चार वर्ष और प्रदेश सरकार के आठ महीने के कामकाज से जनता में निराशा है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी चुनाव के नतीजों पर आज भी किसी को भरोसा नहीं है। उसमें साजिश की बू आती है। अखिलेश बृहस्पतिवार को लखनऊ नगर निगम की चुनाव तैयारियों को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे।
अखिलेश ने कहा, जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती रिवर फ्रंट, लखनऊ मेट्रो, एक्सप्रेस-वे, अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, कैंसर इंस्टीट्यूट समेत लखनऊ में किए गए काम के बावजूद जो नतीजे आए उससे साजिश की बू आती है। इसलिए चुनावों में एक-एक कार्यकर्ता को सतर्क रहना है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव पूरी गंभीरता से लेने की अपील की और कहा कि यह हमें 2019 के लक्ष्य के करीब ले जाएंगे। उन्होंने सपा सरकार की उपलब्धियां जनता को बताकर भाजपा के दुष्प्रचार का जवाब देने का आह्वान किया।
केंद्र सरकार के नोटबंदी व जीएसटी के फैसले से किसान, मजदूर, व्यापारी सभी बेहाल हैं। नियम है कि काम से जीवन बदलता है लेकिन भाजपा की राज्य सरकार बसों और भवनों का रंग बदलना ही बड़ी उपलब्धि मान रही है।

Next Story
Share it