जमाखोरों की खैर नहीं, अब नहीं बढ़ेंगे सब्जियों के दाम- योगी
BY Anonymous10 Nov 2017 1:39 AM GMT

X
Anonymous10 Nov 2017 1:39 AM GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि वे प्याज और टमाटर के दामों को हर हाल में नियंत्रित करवाएं। इनकी जमाखोरी व मुनाफाखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को प्रदेश की विभिन्न मण्डियों में सब्जियों के बाजार भाव की समीक्षा की और प्याज व टमाटर के दामों की बढ़ोतरी पर चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर प्याज व टमाटर बिचैलियों द्वारा जमा न किया जाए, ताकि मनमाने ढंग से बाजार भाव बढ़ने की सम्भावना न रहे। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि कृषि मंत्रलय एवं खाद्य मंत्रलय से यह अनुरोध कर लिया जाए कि यदि उनके स्तर पर प्याज के आयात द्वारा आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जा रही है, तो उसमें उत्तर प्रदेश के लिए भी आपूर्ति करने पर विचार करते हुए कार्रवाई की जाए।
Next Story