Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कन्नौज में अवैध असलहा बनाने वाले दो गिरफ्तार, तमंचे-बंदूकें बरामद

कन्नौज में अवैध असलहा बनाने वाले दो गिरफ्तार, तमंचे-बंदूकें बरामद
X
कन्नौज - पुलिस ने बुधवार रात अवैध असलहे बनाकर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी हरीश चंदर ने बताया कि जिले के खेराटीला गांव में अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी गई। मौके से कौशल किशोर निवासी पट्टी प्रद्युम्न, थाना मोहम्मदाबाद, जिला फरुर्खाबाद और इसी गांव के बचान को धर दबोचा।
इनके पास से 13 बनी-अधबनी बंदूकें, तमंचे, कारतूसों के साथ असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि अवैध असलहों की यह बड़ी खेप निकाय चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए भेजी जानी थी। दोनों पर थाना मऊदरवाजा फतेहगढ़ में आठ मुकदमे पहले से हथियारों की बिक्री, लूट के दर्ज हैं।
दोनों तीन बार आर्म्स एक्ट में पकड़े जा चुके हैं। वर्ष 2001 से अवैध असलहा निर्माण, बिक्री में लिप्त हैं। कन्नौज, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात औरैया, इटावा, जालौन, हरदोई समेत प्रदेश के कई जिलों तक इनका नेटवर्क है।
एसपी हरीश चंदर ने बताया कि दोनों शातिरों के असलहे अपराधियों की पहली पसंद हैं।
दूर दूर से खरीदार इनके पास पहुंचते थे। फर्रुखाबाद में कई बार पकड़े जाने की वजह से जिले में शरण लिए हुए थे।एसपी ने बताया कि शातिर अपराधी तमंचा सिर्फ दो से तीन हजार में उपलब्ध कराते थे जबकि बंदूक और रायफल आठ से दस हजार में। इससे इनकी बिक्री काफी ज्यादा होती थी। प्रतिमाह सैकड़ों की संख्या में असलहे बेचते थे।
Next Story
Share it