Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > ललई यादव समेत सपाईयो पर झूठा मुकदमा दर्ज होने पर सपाई समर्थक भड़के,राज्यपाल को दिया ज्ञापन-जेपी यादव
ललई यादव समेत सपाईयो पर झूठा मुकदमा दर्ज होने पर सपाई समर्थक भड़के,राज्यपाल को दिया ज्ञापन-जेपी यादव
BY Anonymous9 Nov 2017 10:14 AM GMT

X
Anonymous9 Nov 2017 10:14 AM GMT
बरेली। सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव सूरज यादव ने कलेक्ट्रेट मे एडीएम को ज्ञापन सौंपा। पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबी पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई यादव समेत आठ नामजद 150 अज्ञात लोगो के मुकदमा दर्ज होने और दर्जनों बेगुनाह लोगो को गिरफ्तारी से सपाई समर्थक एडीएम को राज्यपाल के लिये ज्ञापन दिया।
उत्तर प्रदेश में सत्ता बदलते ही अखिलेश यादव के करीबी सरकार के निशाने पर आ गए हैं, समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई को खुटहन ब्लॉक में कल हुये अविश्वास प्रस्ताव मे गलत और अन्याय देखने पर प्रखर होकर बीजेपी समर्थित सांसद हरिवंश सिंह व प्रशासन के साथ भिड़ना महंगा पड़ गया है।
प्रशासन ने 7 एलसी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया है।अब पूरे प्रदेश मे आग जैसा फैल गया। राष्ट्रीय महासचिव सूरज यादव ने कलेक्ट्रेट मे एडीएम को ज्ञापन सौंपा। समाजवादी के नेताओं ने राज्यपाल को लिया पत्र चार सूत्री मांग रखी। उत्तर प्रदेश सरकार बर्खास्त करने के साथ ही, शैलेंद्र यादव ललई समेत आठ नामजद व 150 अज्ञात लोगों के मुकदमा का वापस हो, शासन के तहत समाजवादियों का उत्पीड़न बंद करे।
इस मौके पर मोहिसिन् रजा, जेपी यादव , सचिन यादव, विरासत अली, मोहम्मद आसिफ, जैनब फातिमा, पाल समेत दर्जनों सपाई मौजूद रहे।
Next Story




