Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नामांकन के दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में झडप

नामांकन के दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में झडप
X

जौनपुर : नगर पालिका चुनाव में नामांकन के दौरान पुलिस द्वारा बीजेपी के लोगो को अंदर जाने और सपा समर्थित लोगो को खदेड़े जाने को लेकर तीखी झड़प हो गई जिसके बाद सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष ने इसका विरोध स्वरूप प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी !

इधर नारेबाजी से भन्नाऐ एसओ लाईन बाजार ने लाठी भाजनी शुरू कर दी और पुनः एसओ से झड़प हो गई थी जिसके बाद एसओ ने अतुल सिंह छात्रसभा जिलाध्यक्ष और बीरेद्र यादव पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा को खुटहन कांड में वाछिंत करने की धमकी देकर अरेस्ट कर लिया और लाईन बाजार थाने में बंद कर दिया !


Next Story
Share it