लोहिया पथ पर भीषण हादसा, कार की टक्कर से ओवर ब्रिज से नीचे गिरा बाइक सवार

विभूतिखंड थानाक्षेत्र में लोहिया पथ ओवर ब्रिज पर बुधवार देर रात बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसी दौरान उधर गुजर रही युवती ने अपनी कार से युवक को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक शराब के नशे में बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, इंदिरानगर के तकरोही बुद्ध विहार निवासी राजीव शंखधर का बेटा ऋषभ (26) बाइक राइडर है। बुधवार रात पौने ग्यारह बजे वह बुलेट मोटरसाइकिल से लोहिया पार्क से घर जा रहा था। इसी दौरान उल्टी दिशा से आ रही बैगन आर कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ऋषभ उछलकर ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे क्रासिंग के पास गिर गया।
पुलिस के मुताबिक, वैगन आर कार की तलाशी में उसमें शराब की बोतलें और नमकीन के पैकेट मिले हैं। कई खाली प्लास्टिक के ग्लास और कोल्डड्रिंक की भरी बोतलें मिलीं। शराब के नशे में युवक उल्टी दिशा से तेज रफ्तार में कार लेकर जा रहे थे। कार के नंबर के आधार पर मालिक और कार सवार का पता लगाया जा रहा है।
हादसे के वक्त उधर से गुजर रही इंदिरानगर सेक्टर-18 निवासी अर्पिता ने साहस दिखाया। अर्पिता ने खुद ही घायल ऋषभ को अपनी कार में तुरंत डालकर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। ऋषभ के मोबाइल का लॉक तोड़ने की भी कोशिश की, जिससे उसके परिवारीजनों को सूचना दी जा सके। बाद में उसके सिम अपने मोबाइल में डालकर नंबर डायल करने की कोशिश की। उधर, पुलिस ने देर रात इंदिरानगर में ऋषभ केपरिवारीजनों को सूचना दे दी थी।
लोहिया ब्रिज पर हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए। ब्रिज के नीचे रहने वाले और आसपास की कॉलोनियों के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। लोहिया पार्क से पॉलीटेक्निक चौराहे की तरफ जाने वाले पुल पर जाम लग गया। एसओ विभूतिखंड सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि दोनों वाहनों थाने पहुंचा दिया गया है। कार सवारों की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी गई है।
वैगन आर कार की तलाशी में उसमें शराब की बोतलें और नमकीन के पैकेट मिले हैं। कई खाली प्लास्टिक के ग्लास और कोल्डड्रिंक की भरी बोतलें मिलीं। शराब के नशे में युवक उल्टी दिशा से तेज रफ्तार में कार लेकर जा रहे थे। कार के नंबर के आधार पर मालिक और कार सवार का पता लगाया जा रहा है।