अखिलेश यादव का ट्वीट कॉपी करके ट्रोल हुए हार्दिक
BY Anonymous8 Nov 2017 3:33 PM GMT

X
Anonymous8 Nov 2017 3:33 PM GMT
गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक ट्वीट कॉपी करने के बाद ट्रोल हो रहे हैं. बता दें कि हार्दिक पटेल ने आजतक कभी अखिलेश यादव से मुलाकात नहीं की है. लेकिन अब एक ट्वीट के जरिए अखिलेश के साथ-साथ हार्दिक पटेल की भी चर्चा की जा रही है.
दरअसल सात नवंबर की शाम को नोटबंदी की बरसी पर अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया था. उसके क़रीब 24 घंटे बाद हार्दिक पटेल ने भी नोटबंदी को लेकर एक ट्वीट किया. लेकिन उन्होंने अपनी तरफ़ से कुछ पोस्ट नहीं किया, बल्कि अखिलेश यादव वाले ट्वीट की कॉपी कर उसे पोस्ट कर दिया.
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने हार्दिक के इस ट्वीट को लेकर उनकी खिल्ली उड़ानी शुरु कर दी है.
Next Story




