औरैया पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश कल्लू को किया गिरफ्तार
BY Anonymous8 Nov 2017 1:52 PM GMT

X
Anonymous8 Nov 2017 1:52 PM GMT
औरैया की बिधुना पुलिस ने बुधवर को 10,000 रुपए के फरार इनामी बदमाश मनोज उर्फ कल्लू बहेलिया को गिरफ्तार किया है.
बिधुना पुलिस ने उसे एकधरा तिराहे से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर और दो जीवित कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मनोज उर्फ कल्लू बहेलिया शातिर किस्म का अपराधी है. वह बिधुना थाने के एक मामले में कुर्की के बाद भी फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था.
पता चला कि फरारी के दौरान वह हरियाणा चला गया था. यहां वह गुड़गांव के सोहना थाना क्षेत्र के बालूदा में छिप कर रहा रहा था. पुलिस ने कल्लू को जेल भेज दिया है.
Next Story