Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, डॉ खालिक के परिवार की मांगी सुरक्षा
अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, डॉ खालिक के परिवार की मांगी सुरक्षा
BY Anonymous8 Nov 2017 1:49 PM GMT

X
Anonymous8 Nov 2017 1:49 PM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर देवरिया के डॉ.अब्दुल खालिक की हत्या के मामले में उनके परिवार की सुरक्षा की मांग की है.
पत्र में अखिलेश यादव ने लिखा है कि देवरिया के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सखनी (बघउचघाट) में चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात डॉ अब्दुल खालिक की हत्या हो गई थी.
इसके बाद उनके परिवार में पत्नी और छोटे बच्चों और केस की पैरवी कर रहे डॉक्टर के ससुर को भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसके मद्देनज़र उनकी सुरक्षा और अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए.
बता दें कि डॉ अब्दुल खालिक अंसारी पिछली 25 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से अपने घर जा रहे थे. तभी दो मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी. उनके परिवार में विधवा पत्नी के अलावा दो बच्चों की उम्र क्रमशः 4 वर्ष और डेढ़ वर्ष तथा बूढ़ी सास की उम्र 80 वर्ष है.
Next Story




