Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > जौनपुर नगर पालिका: नामांकन जुलूस में विकास यादव ने दिखायी ताकत- जेपी यादव
जौनपुर नगर पालिका: नामांकन जुलूस में विकास यादव ने दिखायी ताकत- जेपी यादव
BY Anonymous8 Nov 2017 11:58 AM GMT

X
Anonymous8 Nov 2017 11:58 AM GMT
जौनपुर। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 23 नईगंज से लड़ रहे सपा प्रत्याशी विकास यदुवंशी सभासद पद के प्रबल दावेदार समाजवादी समर्थकों के साथ युवा नेता अभिषेक यादव के नेतृत्व मे गाजे-बाजे के साथ पर्चा दाखिल किया। जुलूस नईगंज के विकास कालोनी से निकलकर, नईगंज तिराहा, पाल्टेनिक चौराहा, वाजिदपुर चौराहा, जेसीज, से रोडवेज मार्ग होते हुए कलेक्टरी पहुंचा। यहां से प्रस्तावकों के साथ विकास यादव सदर तहसील पहुंचे। और नामांकन पत्र दाखिल किया। गाजे-बाजे के साथ निकले जुलूस में लगभग तीन सौ से अधिक लोग शामिल हुए। सिर पर लाल टोपी एवं हाथ में लाल झंडा लिये विकास यादव के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जुलूस में चल रहे थे। मुहल्ले के लोगो के साथ जुलूस में भारी संख्या में बाहरी लोग भी शामिल थे। आगे-आगे युवा नेता अभिषेक यादव बीच मे विकास यादव बगल मे युवजन सभा के अध्यक्ष अमित यादव जुलूस एवं पीछे भीड़ पैदल चल रहे थे। युवा नेता अभिषेक यादव के साथ अध्यक्ष अमित यादव, धर्मेंद्र मिश्र, निज़ामुद्दीन, वीरेंद्र यादव, विकास यादव बिंदुली, कुँवर विकास, आकाश तहलका,पंकज डेविड, अमरनाथ यादव, उन्नत सिंह, राकेश यादव ,पवन यादव, अखिलेश यादव डॉ.लक्ष्मीकांत यादव, मनोज कुमार, दीपक गोस्वामी, प्रिंस यादव प्रिंसपल,जेपी यादव, मोनू यदुवंशि,डॉ.अमित यादव कन्हैया यादव समेत सैकडों लोग मौजूद रहे।.विकास यादव का जुलूस नगर में चर्चाओं का विषय बना रहा।
Next Story




