आगरा में बागियों की हुंकार से भाजपा मुस्किल में ...
BY Anonymous8 Nov 2017 10:34 AM GMT

X
Anonymous8 Nov 2017 10:34 AM GMT
आगरा - बागियों की हुंकार से भाजपा में खलबली मची है। अपनों से ही आधे से ज्यादा वार्ड में संगठन को संघर्ष करने की स्थिति में पैर उखड़ते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में पार्टी टीम तैयार कर इनको समझाने, बैठाने के प्रयास कर रही है।भाजपा में टिकट बंटवारे को लेकर घालमेल के आरोप सूची जारी होने से पहले से लग रहे हैं। सूची जारी होने के बाद कई वॉर्ड में पुराने कार्यकर्ताओं को किनारे कर नये या दूसरे दलों से जुड़े हुए लोगों को टिकट थमाने की बात कही जा रही है। नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाने से लेकर स्थानीय स्तर पर विरोध जताने का सिलसिला चल रहा है। वार्ड-55 से गजेंद्र वर्मा ने अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है, तो टिकट कटने के बाद धर्मेंद्र राजपूत खुद मैदान में उतर पड़े है।
वॉर्ड नंबर 40 से मंजू श्रीवास्तव ने निदर्लीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी है। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले पार्टी ज्वाइन करा दूसरे को टिकट थमा दी गई है। वहीं वॉर्ड नंबर 27 से एक जनप्रतिनिधि ने अपने चहेते को टिकट दिला दी है। इसके बाद कतार में लगे राहुल सागर ने निदर्लीय पर्चा भर दिया है।
ऐसे में पार्टी मुश्किल में फंसी हुई है। वॉर्ड 69 से भाजपा नेता सुधीर गोयल ने टिकट न मिलने पर पत्नी शिल्पी गोयल को निदर्लीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। उनका आरोप है कि जिसको टिकट दी गई है वह भाजपा के सत्ता में आने के बाद सपा छोड़कर आया है। इसके साथ ही कई ऐसे वॉर्ड हैं जहां दावेदार मैदान में नहीं आए हैं, लेकिन पार्टी से भीतरघात की रणनीति बना रहे हैं। ऐसे में आधी सीटों पर पार्टी को अपनों से ही जूझना होगा।
दो वार्डों में नाम होने की शिकायत: भाजपा की बागी निदर्लीय प्रत्याशी शिल्पी गोयल ने अपने वार्ड 69 से भाजपा प्रत्याशी सविता राजपूत के विरोध में आरओ को आपत्ति दर्ज कराई है। उनका आरोप है प्रत्याशी का दो अलग-अलग वॉर्ड में वोटर लिस्ट में नाम है। उन्होंने एनओसी भी पूरी नहीं दी हैं। इसलिए पर्चा निरस्त होना चाहिए।
आज से शुरू होगा बैठकों का दौर: निकाय चुनाव के आगरा नगर निगम के प्रभारी अश्वनी त्यागी बुधवार से दो दिन बैठक कर चुनाव संचालन की टिप्स देंगे। बुधवार और गुरुवार को दो-दो विधानसभा में वार्ड स्तर की बैठक होंगी।
Next Story