Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी से सपा उम्मीदवार नायाब जहां की जीत पक्की

बिलारी से सपा उम्मीदवार नायाब जहां की जीत पक्की
X

मुरादाबाद : (बिलारी ) समाजवादी पार्टी के नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद की उम्मीदवार नायाब जहां के कैंप कार्यालय पर नामांकन को जाने से पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें विधायक मोहम्मद फहीम के चाचा प्रधान संगठन के संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ने बोलते हुए कहा कि नगर पालिका चुनाव में बिलारी से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नायाब जहां ही चेयरमैन बनेंगी और अधिकतर सभासद भी समाजवादी पार्टी के बनेंगे।

बिलारी में सपा की लहर है हमारी पार्टी के सामने जो उम्मीदवार खड़े हैं उन्हें बहुत बुरी हार नसीब होगी और सपा के विकास कार्यों की उपलब्धियों को गिनाया । इसके बाद विधायक मौहम्मद फहीम ने बोलते हुए कहा कि सपा सरकार सबकी हितेषी है । सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर सपा मजबूत बनाने का आह्वान किया । नगर पालिका परिषद बिलारी की चैयरमेन उम्मीदवार हज्जन नायाब जहां पत्नी हाजी मोहम्मद इकबाल को जिताने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर हाजी मोहम्मद इस्लाम, हाजी मोहम्मद इकबाल, नसीम बाबू ,हाजी सुब्हान अली, छोटे शरीफ, सरफराज पाशा, रियाज अहमद,शाहिद हुसैन , सौरभ यादव , विकास यादव, मोहम्मद अली, अकरम सैफी,चैतेन्द्र सिंह उर्फ चैतन, कपिल राज यादव,डाक्टर गुच्छन, शाहनवाज आलम, कसीम आजाद आदि नामांकन में शामिल होकर कार्यालय से रवाना हो कर नगर के गल्ला स्टोर से बाजार में होते हुए मंदिर पोड़ा खेड़ा के सामने होकर शाहबाद चोराहा होते हुए तहसील परिसर में पहुंच कर नामांकन कराया । इस मौके पर हजारों लोग मौजूद रहे।... रिपोर्ट वारिस बिलारी

Next Story
Share it