Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

धुंध की वजह से डीसीएम के पलटने से व्यापारी हुए घायल

धुंध की वजह से डीसीएम के पलटने से व्यापारी हुए घायल
X

मुरादाबाद : (बिलारी ) आज सुबह डीसीएम के पलटने से कई व्यापारी हुए घायल बिलारी क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर सहसपुर से कई व्यापारी संयुक्त रुप से दरी चादर डीसीएम में भर बदायूं जिले के दूनपुर की बाज़ार में कपड़ा बेचने के लिए जा रहे थे तभी सोडारा पार करने के बाद डीसीएम के टायर में पंचर हो गया जिससे तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई.

दर्जनभर सवार व्यापारी गंभीर रूप से रुस्तम नगर सहसपुर निवासी तंजीम पुत्र मुबारक हुसैन जावेद पुत्र जाहिद हुसैन तनवीर पुत्र मुबारक हुसैन आमिर अहमद पुत्र अनवर हुसैन मोहम्मद वसीम पुत्र जाहिद हुसैन मोहम्मद उस्मान पुत्र इदरीश जरी पुत्र आलम पुत्र इलियास बिलारी के अब्दुल्ला निवासी अतीक पुत्र सफीक अहमद आदि घायल हो गए मौके पर आसपास के लोग जुट गए परिजनों को सूचना दी आनन फानन में बिलारी सीएससी लाया गया जहां उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया...

रिपोर्ट वारिस बिलारी


Next Story
Share it