Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा "नोटबंदी" के विरोध में काला दिवस मना रही है. लेकिन इसके उलट मुलायम की छोटी बहू ने दी नसीहत
सपा "नोटबंदी" के विरोध में काला दिवस मना रही है. लेकिन इसके उलट मुलायम की छोटी बहू ने दी नसीहत
BY Anonymous8 Nov 2017 6:08 AM GMT

X
Anonymous8 Nov 2017 6:08 AM GMT
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने ट्वीट कर कहा है है कि नोटबंदी पास हुई या फेल इसे तय करने में समय लगेगा. नोटबंदी एक साल पूरे होने पर अपर्णा ने ट्वीट किया, "हमें नोटबंदी के सही परिणाम को जानने की जरुरत है. नोटबंदी पास हुई या फेल ये तय करने में समय लगेगा. इतने कम समय में इसके परिणामों का आंकलन करना ठीक नहीं है.
गौरतलब है कि नोटबंदी की पहली बरसी पर समाजवादी पार्टी विरोध में काला दिवस मना रही है. लेकिन इसके उलट मुलायम की छोटी बहू ने नसीहत दी है कि नोटबंदी के दूरगामी परिणाम होंगे.
बता दें सपा के टिकट पर अपर्णा यादव ने कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से हार गईं थीं.
Next Story




