मथुरा में बवाल, पथराव व फायरिंग में 4 घायल

मथुरा के ओल गांव में मामूली सी बात पर दो संप्रदायों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई. पथराव से चार लोग घायल हो गए. बवाल बढ़ने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा. इस बीच तनाव को देखते हुए एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
इस बीच देर शाम तक इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. बवाल की वजह बेकाबू हुई एक कार की टक्कर से दीवार का क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है.
ओल निवासी पवन पुत्र रामगोपाल दोपहर को करीब साढ़े 11 बजे अपनी बोलेरो कार लेकर घर से निकला था. उसकी कार सामने से आ रहे एक बाइक को बचाने के चक्कर में रास्ते के किनारे खड़ी एक वैन को टक्कर मारते हुए मुन्ना व आकिल के घर की दीवार से जा टकराई. जिसके बाद मुन्ना व उसके भाई आकिल ने पवन की पिटाई कर दी.
इससे पहले कि विवाद बढ़ता, पवन के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और दीवार की मरम्मत कराने का भरोसा दिलाकर मामले को शांत करवाया. इस बीच पवन की गाड़ी का ड्राईवर नगला अगुवा निवासी अजीत सिंह भी पहुंचा और मामले की जानकारी करने लगा. तभी मुहल्ले के लोगों ने उस पर भी हमला बोल दिया. इसकी सूचना मिलते ही दोनों ही पक्ष के लोग आमने सामने आ गए.
इस बीच यह भी कहा गया कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन मौके के लिए रवाना हुई. गोवर्धन सीओ जगवीर सिंह चौहान ने बताया कि गाड़ी की टक्कर से दीवार क्षतिग्रस्त होने पर विवाद हुआ था. कुछ लोगों ने फायरिंग भी की है. हालांकि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की बात से उन्होंने इनकार किया है. सीओ ने बताया कि इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.