यह नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है : अखिलेश
BY Anonymous8 Nov 2017 12:22 AM GMT

X
Anonymous8 Nov 2017 12:22 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर नोटबंदी पर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, अर्थव्यवस्था की बदहाली, कारोबार-उद्योग की बर्बादी व देशव्यापी बेरोज़गारी में नोटबंदी का जश्न दुखद है। ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है। यही नहीं अखिलेश यादव ने मंगलवार को अलग से जारी बयान में कहा कि नोटबंदी से गरीब बेहाल हो गए। दर्जनों लोगों की जाने चलीं गईं। लोगों के शादी ब्याह और अंतिम संस्कार तक में अड़चनें पैदा हो गई। उसको लेकर भाजपा सरकार 'जश्न' मनाए यह भारत की जनता का उपहास है। सपा मुखिया ने कहा कि इससे भला होने के बजाए नुकसान हुआ। केवल छवि चमकाने के लिए प्रधानमंत्री ने रिजर्व बैंक या मंत्रियों को विश्वास में लिए बिना राजनीतिक फैसला लिया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आर्थिक जगत में अराजकता का माहौल पैदा हुआ है और बेरोजगारी के साथ निर्माण कार्य बंद होने का दंश जनता को ङोलना पड़ा। प्रधानमंत्री ने कालेधन का हौवा खड़ा किया पर रिजर्व बैंक की रिपोर्ट कहती है कि जो नोट उसने जारी किए थे उसमें से 99 } वापस आ गए हैं।
Next Story




