Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मोहब्बत पर परिजनों का पहरा, ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

मोहब्बत पर परिजनों का पहरा, ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
X
बरेली के बिथरी इलाके में रसुईया गांव के पास मंगलवार को एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई. वहीं मौत की सूचना मिलते ही दोनों के घरों में कोहराम मच गया.
बैग से मिले नोटबुक और पहचान पत्र से उनकी पहचान की गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें, कि बारादरी में कटरा चांद खां के रहने वाले राजवीर सिंह की 18 वर्षीय बेटी ममता बरेली के ही साहू गोपी नाथ कॉलेज में इंटर की छात्रा थी. वहीं आदर्श यादव गंगाशील अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का कोर्स कर रहा था.
दरअसल दोनों बच्चे एक ही कोचिंग पढ़ते थे और वही से दोनों की पहले दोस्ती हुई फिर दोनों में प्यार हो गया था. लेकिन इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को हुई तो उन्होंने कड़ा पहरा रखना शुरू कर दिया. घटना के बाद दोनों के परिवार वाले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
Next Story
Share it