बिलारी में नायाब जहां की दमदार जीत होगी

बिलारी : आज विधायक मोहम्मद फहीम ने पत्रकार वार्ता में सभी से अनुरोध किया कि नगर पालिका परिषद बिलारी की चेयरमैन पद के लिए समाजवादी पार्टी उम्मीदवार हज्जन नायाब जहां पत्नी हाजी मोहम्मद इकबाल का नामांकन 8 नवंबर को है, नगर पालिका अध्यक्ष नायाब जहां ही बनेंगी और उन्हें जिताने के लिए हर संभव प्रयास आप सब मिलकर करे ।
उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक बिलारी में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगाई गई है। कहा कि पालिका बिलारी को हमने 17 करोड़ रुपए सैगशन कराए थे जो महापुरुषों के नाम से गेट व शाहबाद रोड और स्टेशन रोड पर डिवाइडर बनने थे। बह रकम भाजपा के कुछ नेताओं ने मिलकर वापस करा दी, बिलारी के विकास में रुकावट पैदा करने का काम किया है ।
इसके अलावा मंडी समिति में भी वाधा डालने का काम किया है। जबकि मंडी समिति के होने से क्षेत्र के 3000 लोग रोजगार से जुड़ेंगे। अपने एक वीडियो के वायरल होने को लेकर कहा कि हमें बदनाम करने की साजिशें की जा रहीं हैं। आगे कहा कि हमारा मुकाबला झूठ से है। बह लोग अपने झूठ में उलझकर बहुत बुरी तरह पराजित होंगे । कहा कि बिलारी में नायाब जहां की दमदार जीत होगी।
. रिपोर्ट वारिस




