बरेली में दिनदहाड़े सर्राफ से 15 लाख रुपये की लूट
BY Anonymous7 Nov 2017 8:53 AM GMT

X
Anonymous7 Nov 2017 8:53 AM GMT
बरेली - प्रदेश में सरकार तो एक तरफ सख्त कानून और पुलिस व्यवस्था की बात करती रहती है लेकिन बदमाशों के हौसले हर गुजरते दिन के साथ बढ़ते जा रहे हैं। बरेली में मंगलवार को ऐसा ही एक वाकया हुआ। इसमें शहर के कलेक्ट्रेट चौराहे के पास दिनदहाड़े सर्राफ से 15 लाख के गहनों से भरा बैग लूट लिया।
अमृतसर निवासी सर्राफ अरविंदर सिंह से इस लूट को अंजाम दिया गया है। अरविंदर ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो से शहर के कुतुबखाने इलाके में जा रहे थे। कलेक्ट्रेट से पहले ही ऑटो में पहले से सवार दो बादमाशों ने तमंचे के बल पर पहले उन्हें आॅटो से उतारा।
इसके बाद ऑटो ड्राइवर मौके से भाग गया जिसके बाद उन्होंने सराफ से बैग लूट लिया। बैग में बरेली के सराफा व्यापारियों के आर्डर के लिये कान की बालियां और लौंग थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि बैग में 15 लाख रुपये का सामान मौजूद था। पुलिस सर्राफ को साथ लेकर खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज।
Next Story