सपा के मेयर उम्मीदवार डा. आईएस तोमर ले आए सिंबल
BY Anonymous7 Nov 2017 1:52 AM GMT

X
Anonymous7 Nov 2017 1:52 AM GMT
बरेली : समाजवादी पार्टी में मेयर का टिकट घोषित होने के बाद भी खींचतान जारी है। डा. आईएस तोमर का पत्ता साफ कराने के लिए सपा का एक धड़ा लगा हुआ है। टिकट कटने के डर से डा. तोमर सोमवार को लखनऊ से प्राधिकार पत्र लेकर बरेली आ गए। आज बरेली के प्रभारी विनोद सविता आईएस तोमर को प्राधिकार पत्र सौंप देंगे।
एमएलसी चुनाव में डा.अनिल शर्मा को सपा ने उम्मीदवार बनाया था। अनिल शर्मा का एन वक्त पर टिकट काट दिया गया था। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भी उम्मीदवार बदल दिया गया था। सपा ने अनिल शर्मा का टिकट काटकर घनश्याम लोधी को दे दिया था। नगर निकाय चुनाव में अनिल शर्मा मेयर का टिकट मांग रहे थे। मगर टिकट डा. आईएस तोमर को दे दिया गया। डा. अनिल ने अभी तक हिम्मत नहीं हारी है। कुछ सपा नेताओं के साथ अनिल शर्मा ने हाईकमान से मुलाकात की। तोमर को टिकट काटने को कहा। इस उठापटक के बीच डा. तोमर अपना प्राधिकार पत्र हाईकमान से ले आए। प्राधिकार पत्र मिलने के बाद अब डा. तोमर का टिकट कटने की उम्मीद कम हो गई है।
Next Story




