Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

निकाय चुनावों में बोलेगा सपा का काम

निकाय चुनावों में बोलेगा सपा का काम
X

लखनऊ : समाजवादी पार्टी का नारा 'काम बोलता है' विधानसभा चुनाव में भले ही नहीं चल पाया लेकिन, पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को भरोसा है कि निकाय चुनाव में इसका असर दिखाई पड़ेगा। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में समाजवादी विचारधारा और पिछली सरकार की उपलब्धियों की जीत होगी।

पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अखिलेश ने कहा कि वे निकायचुनावों को चुनौती मानकर एकजुट हो पार्टी पदाधिकारियों को विजयी बनाएं। निकाय चुनावों में जीतने से ही 2019 के चुनाव में भाजपा को केंद्र की सात्त से बाहर करने का मार्ग प्रशस्त होगा। अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार ने पांच सालों के अपने कार्यकाल में शहरों और गांवों के विकास की संतुलित योजनाएं बनाई थीं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, मेट्रो रेल, आइटी हब, मेडिकल कालेज, कैंसर संस्थान जैसी जनहित की तमाम योजनाएं लागू की गई थीं। भाजपा की सात माह की सरकार में एक भी काम ऐसा नहीं हुआ, जिसका उल्लेख किया जा सके।

Next Story
Share it