Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा के दिग्गज नेता ललई यादव व भाजपा समर्थित सांसद हरिवंश सिंह से हुई नोंकझोंक-जेपी यादव

सपा के दिग्गज नेता ललई यादव व भाजपा समर्थित सांसद हरिवंश सिंह से हुई नोंकझोंक-जेपी यादव
X
जौनपुर. खुटहन ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में सोमवार को जम कर बवाल हुआ। हवाई फायरिंग और तोड़फोड़ की गई। एक दर्जन वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। लोगो का कहना है पुलिस की जादती से यहाँ बवाल हुआ। बवाल तब शुरू हुआ जब बीडीसी सदस्यों पुलिस अपने गाड़ी मे बैठा कर ला रही थी। समय उन्हें अंदर प्रवेश से रोकने का प्रयास हुआ। पूर्वी बैरीकेडिंग गेट के समीप पत्थरबाजी के बाद हवाई फायरिंग शुरू हो गई। इससे मौके पर भगदड़ मच गई।

इस बैरीकेडिंग पर एक ट्रैक्टर खड़ा कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया था। जिससे बीडीसी सदस्य अन्दर न जा सकें। बीडीसी को लेकर यहां गाडियों के पहंचते ही पत्थरबाजी होने लगी। भीड़ के बीच किसी ने फायर कर दिया। जिससे भगदड़ मच गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बाद मे पुलिस ने भी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हवा में फायर तथा लाठियां भांजनी शुरू कर दी। तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आयी। उसके बाद बीडीसी सदस्यों को गाडियों सहित ब्लॉक मुख्यालय के गेट तक पहुंचाया जा सका। फिलहाल पुलिस खुद के द्वारा फायरिंग से इनकार कर रही है। इधर पश्चिमी गेट पर पूर्व मंत्री व शाहगंज के सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई अपने समर्थकों के साथ डटे थे।

तब तक वहां वूमेन पावर लाइन 1090 की गाड़ी पर बीडीसी को महिला पुलिस लेकर पहुंची। सपा समर्थकों ने विरोध कर गाड़ी रोक लिया। गाड़ी की चाभी निकाल लिया गया। पश्चिमी गेट से बीडीसी को गाड़ी से ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचने पर शैलेन्द्र यादव ललई भी बैरिकेडिंग तोड़ कर अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंच गए। वहां आरोप लगाया कि, गाड़ी ब्लॉक के समीप कैसे पहुंची।

जब सभी गाड़ियां बैरियर बनाकर रोकी जा रही है तो इन गाड़ियां का प्रवेश क्यों कराया जा रहा है। इसी बीच मौके पर डीएम और एसपी पहुंच गए। जिनसे और ललई यादव पूर्व सांसद धनंजय सिंह, प्रिँसु सिंह की इसी बात को लेकर अलग अलग नोक झोंक भी हुई। बाद दोनों पक्षों के सभी समर्थकों को बाहर कराया गया। मौके पर प्रतापगढ़ के सांसद हरिवंश सिंह भी पहुंच गए। यहां उनकी व ललई की बहस भी हुई।बाद में जिलाधिकारी ने दोनों को बाहर कराया। डीएम ने विधायक ललई व पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को गिरफ्तार करने का मौखिक आदेश दिया।
Next Story
Share it