Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार में जनप्रतिनिधि भी हो रहे जुल्म-ज्यादती के शिकार: जेपी यादव

योगी सरकार में जनप्रतिनिधि भी हो रहे जुल्म-ज्यादती के शिकार:  जेपी यादव
X
जौनपुर। खुटहन ब्लाक प्रमुख के अविश्वास प्र्रस्ताव बैठक को लेकर जमकर बवाल हुआ। सपा नेता का आरोप है की सदस्यो को पुलिस अपने वाहन से मुख्यालय पर पहुँचाने का कार्य कर रही थी। मुख्यालय के अंदर असलहा पाबंद होने के बाद भी भाजपा समर्थित सांसद हरिवंश सिंह के पुत्र रमेश सिंह लेकर चले आये। उनके लिये प्रशासन की ओर से कोई रोक टोक नही किया गया।

समाजवादी पार्टी पूर्व मंत्री/विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने बीजेपी सरकार पर पुलिस के राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग पुलिस की मदद से एसपी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं। लोकत्रांत्रिक मानकों को अवहेलना कर रहे। ललई ने कहा अनेक न प्रदेश की मौजूदा बीजेपी सरकार खुद पुलिस का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है।

खुटहन अविश्वास प्रस्ताव का मामला उठाते हुए कहा कि बीजेपी वहां अपना ब्लाक प्रमुख बनवाने के लिए एसपी के कार्यकर्ताओं और उसके परिवार का उत्पीड़न कर रही है। दर्जनों लोगो को मुकदमे में फंसा दिया गया कई अन्य सदस्यों के साथ भी ऐसी ही उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की जा रही है।वह इसकी शिकायत राज्यपाल और चुनाव आयोग से करेंगे। योगी सरकार की प्रशासन जनप्रतिनिधियो पर जुल्म ढाह रही है

खुटहन मामले मे प्रशासन की हुयी जादती में हुए बवाल व सपा नेताओं की गिरफ्तारी वा पिटाई को लेकर ललई यादव सरकार के इस रवैये से क्रोधित हैं।
Next Story
Share it