मैं कार्यकर्ताओं का भगवान, उनका कोई बाल बांका नहीं कर सकता

हरदोई. समाजवादी पार्टी के सांसद और पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल ने यहां पार्टी वर्कस के सम्मेलन में खुद को भगवान बता दिया। उन्होंने कहा, "वो कार्यकर्ताओं के लिए ईश्वर हैं, उनके रहते उनका कोई बाल बांका नही कर सकता। बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। सभी नेता अपनी पार्टी के पक्ष में काम करने वालों को खुश करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।
अग्रवाल ने कहा, "देशहित की बात करने वाले बीजेपी के लोगों के पास कोई कार्यकर्ता जाता है, वो उसके काम को गलत बताकर बचते नजर आते हैं। अगर सही काम कराना होगा, तो लोग नेताओं के पास क्यों जाएंगे। नेताओं का काम कार्यकर्ताओं को सपोर्ट करना होता है, चाहे उसके लिए नियम क्यों ना बदलने पड़ें।
सीएम योगी के एंटी रोमियो स्क्वाॅड पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "जिनकी शादी नहीं हुई, उन्हें क्या पता रोमियो क्या होता है। अगर नौजवान पर चोट करेंगे तो नौजवान भी मुहर लगाकर जोर से चोट मारेगा। नौजवान बालिग है, उसे छूट देनी चाहिए।




