20 हजार का इनामी बदमाश आकाश राठौर गिरफ्तार
BY Anonymous6 Nov 2017 6:44 AM GMT

X
Anonymous6 Nov 2017 6:44 AM GMT
लखनऊ पुलिस ने रविवार देर रात जानकीपुरम इलाके से 20 हजार के इनामी बदमाश आकाश राठौर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी बदमाश के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं.
बता दें, कि यूपी में निकाय चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार बदमाशों पर शिकंजा कसा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने देर रात जानकीपुरम इलाके में दबिश देकर शातिर बदमाश आकाश को गिरफ्तार कर तमंचा और लूटी गई चेन बरामद की है.
बताया जा रहा है कि बदमाश आकाश के खिलाफ लखनऊ समेत और कई जिलों में लूट और हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को इस शातिर बदमाश की कई दिनों से तलाश थी. जो लखनऊ में हुई एक लूट के बाद से फरार चल रहा था.
Next Story